पी जी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा क्रोमैटोग्राफी सोसाइटी मुम्बई एवं मध्य प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद भोपाल के सहयोग से दो दिवसीय ( 20.07.2018- 21.07.2018) सेमिनार विज्ञान एवं तकनीकी विषय पर होटल मंगल सिटी इंदौर मे आयोजित किया जा रहा है , जिसके उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि देवी अहिलिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्री नरेंद्र धाकड़ , विशेष अतिथि मध्य प्रदेश विज्ञान एवं तकनीकी परिषद के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ श्री डी के सोनी एवं देवी अहिलिया विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ श्री अशोक शर्मा थे। आयोजन कर उदघाटन संबोधन मे कुलपति प्रोफेसर श्री नरेन्द्र धाकड़ ने इस सेमिनार के महत्ता को समझते हुए विज्ञान परिषद से आग्रह किया के इस तरह के सेमिनार के लिए परिषद का अधिक सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने पी जी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री आशीष तिवारी को बधाई दी तथा बताया के विज्ञान के क्षेत्र मे कुशल एवं कौशल भारत के निर्माण के लिए रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है क्योंकि कुशल एवं कौशल विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों मैं विज्ञान क्षेत्र का योगदान अभी तक किसी भी संस्था द्वारा अछूता है रहा है लेकिन इस सेमिनार के माध्यम से वैज्ञानिक क्षेत्र मे भी कुशल एवं कौशल विकास कार्यक्रम को महत्ता मिलेंगी ।क्रोमैटोग्राफी सोसाइटी के अध्यक्ष श्री जी रामाकृष्णन ने भी पी जी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बताया की वह भी उनके इस विकास कार्यक्रम मे अपना पूरा सहयोग देंगे तथा समय समय पर इंदौर आकर वैज्ञानिक उनत्ति के लिए पूर्ण सहयोग देंगे।श्री आशीष तिवारी ने आभार प्रदशन करते हुए काल दिनांक 21 जुलाई के कार्यक्रम के जानकारी भी दी जिसमे वैज्ञानिक क्षेत्र मे सरवोत्तम योगदान के लिए चयनित प्रोफेसरों का सम्मान उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री माननीय जयभान सिंह पवैया के द्वारा किया जाएगा।
Cabinet Minister Higher Education Shri Jaibhan Singh Pawaihya Bhai Saab blessed us as Chief Guest for Gyan Prem Excellence Award Distribution & Valedictory Function of 2 Days Seminar on Chromatographic & Mass Spectroscopic Techniques held on 20 & 21st July 20