Gyan Prem Education & Social Development Society Conducted Event in Presence of School Education, Technical Education & Skill Development Minister Shri DeepakJoshi Redempting GYANODAYA
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के IMS सभागृह में स्व॰श्री जी॰पी॰ तिवारी की स्मृति स्थापित रैजिस्टर्ड NGOज्ञान प्रेम एजुकेशन एंड सोश्ल डेव्लपमेंट सोसाइटी (GPESDS) में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दीपक जोशी मंत्री स्कूल शिक्षा एवं तकनीकी एवं कौशल विकास के मुख्य आथित्य एवं अध्यक्ष प्रोफेसर श्री आर॰के॰ सक्सेना, डाइरेक्टर SGISTS के आथित्य में हुआ समारोह का संचालन संस्था के मानद सचिव श्री आशीष तिवारी ने किया । संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्ण योगदान के लिए श्री मोहन दीक्षित को सम्मानित किया गया , राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित श्री मोहन दीक्षित ने बताया की वे 50 के दशक में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े है उनके अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में सतत् सार्थक सुधार हुए है तथा आगे भी होते रहेगे इसलिए निराश लेने की जरूरत नहीं है। मंत्री श्री दीपक जोशी ने बताया कौरव एवं पांडव की शिक्षा प्रणाली एवं शिक्षक एक ही थे लेकिन 105 विद्यार्थियो में अर्जुन ही अकेले थे जिनहे मछ्ली की आँख दिखाई दी इसलिए प्रतिभावान छात्रो को महत्वपूर्ण उपलब्धिया मिलती है।
SGSITS के निर्देशक प्रो॰श्री॰ आर॰के सक्सेना ने बताया की SGSITS की लेब सुविधा में विद्यार्थियो का प्रशिक्षण पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट के तकनीकी प्रशिक्षको द्वारा भी किया जाएगा ताकि कुशल एवं कौशल भारत के निर्माण के संस्था के उद्देश्य में सहायता मिले।
सचिव श्री आशीष तिवारी ने बताया की पी॰जी॰टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट में स्थापित अत्याधुनिक उपकरणो का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियो के कौशल निर्माण एवं तकनीकी प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा ।
समारोह में डॉ॰श्री अशोक शर्मा एवं श्रीमति प्रतिभा शर्मा प्रोफेसर रसायन शास्त्र एवं इपका लिमिटेड के जनरल मैनेजर श्री अजय महाजन ने विशेष उपस्तिथि दर्ज की ।
कुशल एवं कौशल विकास कार्यक्रम के लिए क्रिश्चियन एमिनेंट कॉलेज के प्राचार्य श्री राजेश व्यास एवं प्रो॰ श्री प्रमोद सिंह ने ज्ञान प्रेम एजुकेशन एंड सोश्ल डेव्लपमेंट सोसाइटी अंतर्गत पीजी टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट(PGTRI) के साथ हाल ही में MPCOST के साथ मिलकर कौशल विकास (Skill Development) का कार्यक्रम भी आयोजित कर सम्मानित किया गया ।
आज देवी आहिल्या विश्वविद्यालय के प्रबंध संस्थान सभाग्रह में ज्ञान प्रेम एजुकेशन एंड सोश्ल डेवलपमेंट सोसाइटी(GPESDS) द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन श्री दीपक जोशी तकनीकी शिक्षा, स्कूली शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री म॰प्र॰ शासन के मुख्य आतिथ्य एवं श्री राकेश सक्सेना निर्देशक जी एस आई टी एस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
स्वागत भाषण कुशलता की ओर कौशल भारत एक कदम पर संस्था अध्यक्ष श्री श्याम पांडे ने संबोधित किया संस्था की गतिविधियो एवं गठन की जानकारी उपाध्यक्ष श्री बी॰एल ॰जैन एवं श्रीमति कंचन दीक्षित ने दी संस्था के मार्गदर्शक श्री के॰के॰पांडे पूर्व संयुक्त संचालक शिक्षा ने भी समरोह को संबोधित किया इस अवसर पर उत्क्रष्ट सुझाव देने वाले विद्यार्थी श्री राजेश रमेशराव हटकर , शिक्षक श्रीमति राशि सिंह परिहार एवं पालक श्री देवेंद्र सिंह सिसोदिया को सम्मानित किया गया इस अवसर पर पी॰जी॰टी॰आर॰आई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं क्रिश्चियन एमिनेंट के विद्यार्थियो को भी प्रशस्वी प्रदान कर सम्मानित किया गया । आपने उद्बबोधन में श्री दीपक जोशी ने कहा की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए हमारी सरकार क्रट संकल्पित है हम इस ओर पूरे मन से प्रयासरत है परिणाम शीघ्र दिखे है आपने संस्था की गतिविधियो की सराहना की। अध्यक्षीय उद्बबोधन में श्री राकेश सक्सेना ने कहा की हुमे कुशल एवं कौशल से परिपूर्ण शिक्षित युवावर्ग की आवश्यकता है संस्था इस दिशा में कार्य कर रही यह अच्छी बात है उन्होने संस्था के कार्यो में सहयोग करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव श्री आशीष तिवारी ने किया एवं आभार माना श्रीमति सुनयना शर्मा गरिमामय समारोह में प्रसिद्ध शिक्षाविद , विद्यार्थी एवं नागरिक बड़ी संस्था में उपस्थित रहे इस अवसर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए श्री मोहन दीक्षित , श्री अनिल ओझा एवं श्री अशोक भागवत को भी सम्मानित किया गया ।
You can’t build a great building on a weak foundation. You must have a solid foundation if you’re going to have a strong superstructure. Wishing PG Tech a very Happy Foundation Day. Thanks to All #PGTians #For Warm Support & Co-operation Through Out . #Thanks to #Mrs.Sunita Yadav for Co-ordinating event Successfully…
Event in the presence of MPCST Senior Scientists Dr. D.K.Soni, Senior Principal Scientist & Incharge QAL , Dr.V.Moolchandani Senior Technical Officer, QAL Department & presence of Mr. Gagan Sir with Director Of PG Tech Research Institute, Mr. Ashish Tiwari and warm presence of Mrs. Priyanka Joshi mam at premises of Christian Eminent College were honored and motivated students from Collages at Workshop on Chromatographic Techniques