पीजी टेक प्राइवेट लिमिटेड & रिसर्च इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर श्री आशीष तिवारी ने म प्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी, से मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल, मे मुलाक़ात कर म. प्र. के वर्तमान औद्योगिक परिपेक्षय तथा निर्यात की अपार सम्भावनाओ पर तकनीकी सुझाव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में कुशलता, श्रमिक कुशलता, कुशल एवं कौशल म. प्र. एवं स्वचछ म. प्र. मिशन, पर नीतिगत सुझाव प्रस्तुत किये ताकि आगामी वर्षोे में इस प्रयोजन की सार्थकता हेतु सकारत्मक कदम लोकहित में लिए जा सकें!साथ ही नई वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं की स्थापना एवं प्रदेश में स्थापित सभी सरकारी प्रयोगशालाओं की गुणवत्ता वृद्धि एवं अत्याधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों से परिपूर्ण करके प्रदेश में वैज्ञानिक क्रांति का संचार करने हेतु भी प्रस्ताव दिए जिससे प्रदेश की पहचान आधुनिक भारत में एक मिशाल के रूप में हासिल की जा सके!!!