पूर्व अपर संचालक शिक्षा की स्मृति में स्थापित ” ज्ञान प्रेम संस्था, एनजीओ ” के लिए पुनः ऐतिहासिक पल , संस्था द्वारा नई शिक्षा नीति पर बालक, पालक , शिक्षकों एवम शिक्षाविदों के असरदार सुझावों के संकलन “ज्ञानोदय” जिसका विमोचन मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था उसी “ज्ञानोदय” को भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री श्री प्रकाश जी जावड़ेकर साहब द्वारा न सिर्फ सराहा अपितु सरकार की नई शिक्षा नीति पर अमल करते समय ज्ञानोदय के कुशल एवम कौशल भारत को मूर्त रूप देने के व्यावहारिक सुझावों को विशेष रूप से अमल करने का प्रयास करने का विश्वास दिलाया! ज्ञान प्रेम संस्था इंदोर का यह अनूठा प्रयास मध्य प्रदेश एवम देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है!!!
Exceptional Recognition of GYANODAYA, a Unique initiative by Gyan Prem GPESDS NGO established in the Memory of Ex Additional Director Education Govt of MP, by Hon HRD Minister, Govt of India for the special collection of precious suggestions from Students, Teachers, Parents & Educationists. Hon Minister promised to incorporate the valuable practical suggestions of KUSHAL and KAUSHAL BHARAT while framing the New Education Policy NEP of INDIA. This is really a Creditable Achievement of Gyan Prem NGO with its contribution not only to Madhya Pradesh but entire India.