नई शिक्षा निती पर संकलन “दीपशिखा ” का आदरणीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ साहब ने किया विमोचन
दिनांक ४.३.२० बुधवार को ज्ञान प्रेम एजुकेशन एंड सोशल डिवेलप्मेंट सॉसायटी GPESDS के मानद सचिव श्री आशीष तिवारी इंदौर ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ साहब को लागू नयी शिक्षा नीति पर विश्लेषणात्मक संकलन “ दीप शिखा “ का विमोचन उनके शुभ कर कमलों से करवाया !
ज्ञान प्रेम संस्था ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के पूर्व भी बेहतर सुझावों का संकलन “ज्ञानोदय” का विमोचन तत्कालीन मुख्यमंत्री जी से करवा चुकी हे एवं मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुछ सुझावों को समाहित भी किया गया हे!
माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ साहब ने संस्था के मूल सुझाव जिसमें स्कूली एवं उच्च शिक्षा में तीन बिंदुओं व्यक्तित्व विकास, उद्देश्य पूर्ण शिक्षा एवं कौशल आधारित शिक्षा की प्रशंसा करते हुए संस्था को शिक्षा मंत्रालय के साथ मिल कर बैठक करने के लिए निर्देश दिए!
GPESDS संस्था के इस अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक उपलब्धियों के उत्साहवर्धन के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद
एवं आभार व्यक्त करती हे ! 💐