फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बेर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित 5th आउटस्टैंडिंग अचिवमेंट अवार्ड मे वुमेन एंटरपीनोर (उद्योगपति) ऑफ दी ईयर 2017 के लिए श्रीमति रूपाली तिवारी निदेशक पीजी टेक प्राइवेट लिमिटेड, 38 एलेक्ट्रोनिक काम्प्लेक्स परदेशीपुरा इंदौर को बेस्ट महिला उद्योगपति ऑफ दी इयर 2017 के लिए चुना गया तथा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के कर कमलों द्वारा उन्हे इस सम्मान से सम्मानित किया गया ।