हमारी संस्था ज्ञानप्रेम एडुकेशन एवं डेवेलपमेट ने नई शिक्षा नीति पर प्राप्त सभी सुझावो का संकलन दीपशिखा नामक बुकलेट मे कर लिया है और अब इसका विमोचन एवं परम पूज्य पूर्व शिक्षाविद (अपर संचालक स्कूल शिक्षा ) स्व. श्री जीपी. तिवारी जी की स्मृति मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु सम्मानीय सदस्यो की बैठक का आयोजन दिनांक १०/१२/१९ दिन मंगलवार को संस्था के परिसर मे रखी गयी ।इसमे संस्था के संरक्षक, पथप्रदर्शक एवं मार्गदर्शक श्री एन धाकड़ जी , श्री के. के . पाण्डे जी , श्री एस. के. पाण्डेजी , श्री अनिल ओझाजी एवं अशोक भगवदजी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।