आज देवी आहिल्या विश्वविद्यालय के प्रबंध संस्थान सभाग्रह में ज्ञान प्रेम एजुकेशन एंड सोश्ल डेवलपमेंट सोसाइटी(GPESDS) द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन श्री दीपक जोशी तकनीकी शिक्षा, स्कूली शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री म॰प्र॰ शासन के मुख्य आतिथ्य एवं श्री राकेश सक्सेना निर्देशक जी एस आई टी एस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
स्वागत भाषण कुशलता की ओर कौशल भारत एक कदम पर संस्था अध्यक्ष श्री श्याम पांडे ने संबोधित किया संस्था की गतिविधियो एवं गठन की जानकारी उपाध्यक्ष श्री बी॰एल ॰जैन एवं श्रीमति कंचन दीक्षित ने दी संस्था के मार्गदर्शक श्री के॰के॰पांडे पूर्व संयुक्त संचालक शिक्षा ने भी समरोह को संबोधित किया इस अवसर पर उत्क्रष्ट सुझाव देने वाले विद्यार्थी श्री राजेश रमेशराव हटकर , शिक्षक श्रीमति राशि सिंह परिहार एवं पालक श्री देवेंद्र सिंह सिसोदिया को सम्मानित किया गया इस अवसर पर पी॰जी॰टी॰आर॰आई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं क्रिश्चियन एमिनेंट के विद्यार्थियो को भी प्रशस्वी प्रदान कर सम्मानित किया गया । आपने उद्बबोधन में श्री दीपक जोशी ने कहा की शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए हमारी सरकार क्रट संकल्पित है हम इस ओर पूरे मन से प्रयासरत है परिणाम शीघ्र दिखे है आपने संस्था की गतिविधियो की सराहना की। अध्यक्षीय उद्बबोधन में श्री राकेश सक्सेना ने कहा की हुमे कुशल एवं कौशल से परिपूर्ण शिक्षित युवावर्ग की आवश्यकता है संस्था इस दिशा में कार्य कर रही यह अच्छी बात है उन्होने संस्था के कार्यो में सहयोग करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव श्री आशीष तिवारी ने किया एवं आभार माना श्रीमति सुनयना शर्मा गरिमामय समारोह में प्रसिद्ध शिक्षाविद , विद्यार्थी एवं नागरिक बड़ी संस्था में उपस्थित रहे इस अवसर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए श्री मोहन दीक्षित , श्री अनिल ओझा एवं श्री अशोक भागवत को भी सम्मानित किया गया ।